हर किसी का सपना होता है कि उसके पास एक शानदार और फीचर्स से भरपूर कार हो. कई लोग कार खरीदते वक्त सिर्फ उसकी डिजाइन और रंग-रूप पर चले जाते थे, लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जिनके लिए कार की मजबूती सबसे ज्यादा मायने रखती है. ऐसे में लोग टाटा की तरफ भागते हैं. इन दिनों टाटा ने मिडिल क्लास लोगों के बजट का ख्याल रखते हुए कई कारें लॉन्च कर दी हैं. हम उन्हीं में से कुछ कारें के कलेक्सन को आपके लिए निकालकर लाए हैं. अगर आपको कम बजट में दमदार माइलेज और मजबूती वाली कार चाहिए तो टाटा की इन कारों पर आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं जिन्हें जल्द ही टाटा लॉन्ट करने जा रहा है.
- Tata Tigor Facelift
भारत मोबिलिटी एक्सपो शो 2025 में टाटा इस कार को पेश करने जा रही है. भारत के बाजार में हैचबैक, और सेडान सेग्मेंट में मारूति सुज़ुकी, हुंडई ऑरा, होंडा आमेज़, स्विफ्ट डिजायर जैसी कारों की धूम है, लेकिन अब इस सेग्मेंट में Tata Tigor Facelift भी शामिल होने की तैयारी में है. पिछली बार टियागो और टिगोर को जनवरी 2020 में अपडेट किया गया था. पिछली बार से इसमें बहुत कुछ नया मिल सकता है. इसमें नए बंपर, हेडलैंप और टेल लैंप के साथ ही कारों के फ्रंट और रियर लुक को नया डिजाइन मिल सकते हैं. इसकी संभावित कीमत 6 लाख रुपए से शुरू होगी. - Tata Tiago Facelift
टाटा इसे ऑर भी अफोर्डेबल प्राइस में लॉन्च करने की तैयारी में है. इसकी शुरुआती कीमत 5 लाख रुपए से हो सकती है. इसमें शानदार इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला है. एडवांस फीचर्स से लेकर इंटीरियर डिजायन में भी कॉस्मैटिक अपडेट नजर आएगा. मतलब पुरानी Tata Tiago से ये आपको बिल्कुल अलग फील देगी. इसे भी भारत मोबिलिटी एक्सपो शो 2025 में लॉन्च किया जाएगा. - Tata Punch Facelift
पिछले साल Tatab Punch ने बाजार में ग्राहकों को खूब लुभाया. टाटा का नाम और पंच का भरोसा मिलकर इसे एक शानदार कार बनाते हैं. लेकिन टाटा ने नए लुक एंड फील के साथ Tata Punch Facelift को लॉन्च करने की तैयारी कर ली. इसे आप टाटा पंच (Tata Punch) का नया अवतार भी कह सकते हैं. इस माइक्रो SUV में इल्केक्ट्रीक कार जैसा डिजायन देखने को मिलेगा. Tata Punch Facelift में आपको LED Projector Headlamp, LED Drl देकने को मिल सकते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 6.50 लाख रुपए हो सकती है