एक फ़ोन करें, मिलावट की ख़बर दें, फ़ौरन होगी कार्रवाई

 मुरैना ज़िले में नई मुहिम ने मिलावटखोरों की बढ़ाई मुसीबत
new campaign against adulteration in moorena

 

मध्य प्रदेश के मुरैना ज़िले में खाद्य आपूर्ति विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने नेशनल हाईवे-44 पर सेल्सटैक्स बैरियर के पास प्रेम डेयरी नाम के एक संस्थान पर कार्रवाई की। ख़बर मिली थी कि इस जगह पर मिलावटी दूध तैयार हो रहा है। ये देखने में तो दूध के जैसा था, लेकिन इतना ज़हरीला था कि इसे पीने से आपका लीवर ख़राब हो सकता है। खाद्य विभाग की टीम ने 2-2 सैंपल एकत्र किया और नावली बड़ागांव पर महेबा का पुरा के जितेन्द्र सिंह के दुग्ध वाहन को रोककर दूध का सैंपल लिया। 

इसके बाद पूरे इलाक़े में पोस्टर लगाए जाने लगे। इन पोस्टरों में एक नंबर जारी किया गया, जिस पर कॉल करके आम लोग भी मिलावटखोरों की ख़बर दे सकते हैं। 

Share on Google Plus

About ANUPAM PRASUN

0 comments:

Post a Comment