लालू राज में ससुर हुआ करते थे डीजीपी, नीतीश राज में दामाद को मिला बड़ा पद
बिहार: आख़िरकार बिहार को नया डीजीपी (DGP) मिल ही गया। नीतीश कुमार ने बिहार के सीनियर पुलिस अधिकारी आलोक राज को बिहार का नया डीजीपी नियुक्त किया है. आलोक राज पूर्व डीजीपी आरएस भट्टी की जगह लेंगे.
आलोक को चुने जाने के पीछे की कहानी
आलोक राज (DGP Alok Raj) के ससुर डीएन सहाय लालू यादव के मुख्यमंत्री रहते हुए बिहार के डीजीपी रह चुके हैं। बाद में उन्हें छत्तीसगढ़ का राज्यपाल भी नियुक्त किया गया। बिहार सरकार के पास तीन नामों का प्रस्ताव गया था। उसमें वरीयता और बड़े ऑपरेशन के अनुभव को ध्यान में रखते हुए आलोक राज के नाम पर मुहर लगी।
मुजफ्फरपुर के एक छोटे से गाँव के रहने वाले हैं नए डीजीपी
आलोक राज बिहार के मुज़फ़्फ़पुर के औरैया प्रखंड के नेऊरा गाँव के रहने वाले हैं। कंकड़बाग में उनके पिता ने एक घर बनाया है, जिसमें बिहार के नए डीजीपी आलोक राज अपने परिवार के साथ रहते हैं।
0 comments:
Post a Comment