2 साल से बाल नहीं कटवा रहा था, पत्नी ने लगाई झाड़, दौड़कर पहुँचा सैलून

 बदला हुलिया देखकर पत्नी भी नहीं पहचान पाई



 

अगर आप दो महीने दाढ़ी बाल ना कटवाए तो आपको अच्छा नहीं लगता। कई लोगों को तो हर हफ़्ते शेविंग की आदत है। सोचिए किसी शख़्स ने दो साल तक बाल और दाढ़ी नहीं कटवाए उसकी शक्ल कैसी हो गई होगी। 

रिचमंड वर्जीनिया के एक नाई थाई गुयेन ने हाल ही में एक शख़्स की ज़िन्दगी बदल दी। थाई के सामने कुछ दिनों पहले एक ऐसा शख़्स आया जिसकी टोपी उतारते ही वो हैरान रह गए। शख़्स के बाल बढ़े हुए थे. बाल झड़ रहे थे। हेयरलाइन कम पड़ने लगे थे. देखने में वो शख़्स बूढ़ा लग रहा था, लेकिन थाई गुयेन ने कुछ ही पलों में उस शख़्स का पूरा चेहरा, लुकिंग सबकुछ बदलकर रख दिया। 


https://www.instagram.com/reel/C-so3X7OGKM/?utm_source=ig_embed&ig_rid=12882d1b-0bb9-4a1b-b205-94ac39018167


ऐसा बदलाव हुआ कि वो शख़्स पहचान में नहीं पा रहा था। वो अनजान शख़्स अपनी उम्र से 20 साल छोटा दिखने लगे थे। नाई गुयेन ने जब इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर डाला तो इसे क़रीब 9 लाख लाइन मिले और एक मिलियन से ज़्यादा व्यूज

 

Share on Google Plus

About ANUPAM PRASUN

0 comments:

Post a Comment